इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज लिस्ट

क्रिकेट में गेंदबाजी एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, चाहे कितना ही महान गेंदबाज क्यों ना हो उसके लिए लगातार अनुशासन में रहकर गेंदबाजी करना मुश्किल होता हैं. जब एक गेंदबाज बॉल डालता हैं तो उसके पुरे स्पेल में एक-दो बॉल के वाइड जाने की सम्भावना होती हैं लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसे भी गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी वाइड बॉल नहीं डाली.

सच में आपको यह जानकर हैरानी हो सकती हैं कि “इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज” (Bowlers Who Never Bowled A Wide Ball In International Cricket) भी हुए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज इमरान खान और ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के अलावा भी कई महान गेंदबाजों के नाम शामिल हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज की लिस्ट

क्र.सं.नामदेशइंटरनेशनल मैचविकेटवाइड बॉल
1.इमरान खानपाकिस्तान2635440
2.इयान बॉथमइंग्लैंड2185280
3.रिचर्ड हैडलीन्यूजीलैंड2015890
4.बॉब विलिसइंग्लैंड1544050
5.डेनिस लिलीऑस्ट्रेलिया1334580
6.डेरेक अंडरवुडइंग्लैंड1123290
7.गैरी सोबर्सवेस्टइंडीज942360
8.लांस गिब्सवेस्टइंडीज823110
9.फ्रेड ट्रूमैनइंग्लैंड673070
10.क्लेरी ग्रीमेटऑस्ट्रेलिया372160
(Bowlers Who Never Bowled A Wide Ball In International Cricket)

उपरोक्त सूचि सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गेंदबाजों के आधार पर सूचीबद्ध की गई हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित हैं-

[1] इमरान खान (पाकिस्तान)

इमरान खान पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट के नामी ऑल-राउंडर खिलाड़ी रहे हैं, साल 1992 में इनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. इंटरनेशनल क्रिकेट में Imran Khan के नाम कुल 263 मैच और 544 विकेट दर्ज हैं. इमरान खान ने कुल 26919 गेंदें डाली जिनमें से एक भी बॉल वाइड बॉल नहीं थी.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज की इस सूचि में इमरान खान को इसलिए प्रथम स्थान पर रखा गया हैं क्योंकि इस सूचि में शामिल गेंदबाजों में इन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं.

[2] इयान बॉथम (इंग्लैंड)

इयान बॉथम का नाम इंग्लैंड के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हैं. अपने इंटरेनशनल क्रिकेट कैरियर में एक भी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इयान बॉथम का नाम दूसरे स्थान पर हैं. इयान बॉथम के नाम 218 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 528 विकेट हैं.

इनके द्वारा डाली गई 28086 गेंदों में से एक भी वाइड बॉल नहीं थी. इन्होंने International Cricket में साल 1977 में डेब्यू किया था.

[3] रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)

रिचर्ड हैडली न्यूजीलैंड क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. ऑल-राउंडर रिचर्ड हैडली के नाम 201 इंटरनेशनल मैचों में 589 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान इन्होंने कुल 21918 गेंदें डाली लेकिन एक भी बॉल वाइड नहीं थी. रिचर्ड हैडली को कीवी क्रिकेट की शान माना जाता हैं.

इनका इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर 17 सालों का रहा. इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज की लिस्ट में इनका नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए गर्व की बात हैं.

[4] बॉब विलिस (इंग्लैंड)

बॉब विलिस का नाम इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. बॉब विलिस साल 1971 से 1984 तक इंग्लैंड के लिए कुल 154 International Cricket मैच खेले जिनमें इनके नाम 405 विकेट दर्ज हैं. इन्होंने कमाल का अनुशासन दिखाते हुए एक भी वाइड बॉल नहीं डालने के अनूठे रिकॉर्ड की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया.

क्रिकेट इतिहास में इनका नाम हमेशा एक उच्च स्तरीय गेंदबाज के रूप में याद किया जायेगा.

[5] डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)

Dennis Lillee क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. डेनिस लिली साल 1970 से लेकर 1980 तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी थे. अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर यह किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का माद्दा रखते थे.

डेनिस लिली के नाम 133 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में कुल 458 विकेट दर्ज हैं. इन्होंने कुल 22060 बॉल्स डाली लेकिन उनमें से एक भी वाइड बॉल नहीं थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज की लिस्ट में इनका नाम पाँचवें स्थान पर हैं.

[6] डेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड)

डेरेक अंडरवुड ने इंग्लैंड के लिए कुल मिलाकर 112 मैच (वनडे और टेस्ट) खेले और 329 विकेट हासिल किए. इन्होंने 14140 गेंद डाली थी जिनमें से एक भी वाइड बॉल नहीं थी. यह इस गेंदबाज की खूबी ही थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज की लिस्ट में इनका नाम शामिल हैं.

[7] गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज क्रिकेट में 20 सालों तक अपना दबदबा कायम रखने वाले गैरी सोबर्स का नाम क्रिकेट इतिहास के उन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डाली. गैरी सोबर्स ने 94 इंटरनेशनल मैचों में 236 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे.

गैरी सोबर्स ने कुल 20660 गेंदें डाली लेकिन इनमें से एक भी बॉल वाइड नहीं थी.

[8] लांस गिब्स (वेस्टइंडीज)

लांस गिब्स भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं. इनके नाम 82 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 311 विकेट दर्ज हैं. इनका क्रिकेट कैरियर साल 1953 से 1975 तक रहा. International Cricket में लांस गिब्स 300 विकेट लेने पहले स्पिन गेंदबाज हैं. इनका गेंदबाजी औसत भी 2 रन प्रति ओवर से निचे रहता था.

लांस गिब्स Never Bowled A Wide Ball In International Cricket.

[9] फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड)

साल 1949 से 1969 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले फ्रेड ट्रूमैन ने कुल 67 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले और 307 विकेट अपने नाम दर्ज किए. इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शामिल फ्रेड ट्रूमैन ने कुल 15178 गेंदें फेंकी लेकिन इनमें से एक भी वाइड नहीं थी.

[10] क्लेरी ग्रीमेट (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के लिए 37 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले क्लेरी ग्रीमेट के नाम 207 विकेट दर्ज हैं. 14453 गेंद डालने वाले क्लेरी ग्रीमेट ने एक भी वाइड बॉल नहीं डाली. इनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन बाद में यह ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए.

इन्होंने पहला फर्स्ट क्लास मैच न्यूजीलैंड में खेला था जबकि इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड बॉल नहीं डालने वाले गेंदबाज (Bowlers Who Never Bowled A Wide Ball In International Cricket) लिस्ट में एक भी इंडियन खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-

1983 वर्ल्ड कप की कहानी और वेस्टइंडीज की हार के कारण.

No comments

Powered by Blogger.