मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi.

Mohali Cricket Stadium Pitch Report: यह स्टेडियम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम या PCA के नाम से भी जाना जाता हैं. यह मैदान पंजाब में चंडीगढ़ के पास मोहाली में स्थित हैं. Mohali Cricket Stadium को I.S.Bindra स्टेडियम (इंद्रजीत सिंह बिंद्रा) के नाम से भी जाना जाता हैं. आपकी जानकरी के लिए बता दें की इंद्रजीत सिंह बिंद्रा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं.

ipl में यह क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड हैं. इस मैदान में एक साथ लगभग 27 हजार दर्शकों के बैठने की जगह हैं. Mohali Cricket Stadium में पहला इंटरनेशनल मैच भारत बनाम वेस्टइंडीज के बिच 22 नवंबर 1993 में खेला गया था.

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi) में हम इस मैदान का विश्लेषण करेंगे ताकि किसी भी मैच के सम्बन्ध में आप सटीक और सही अनुमान लगा सके.

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम- सामान्य जानकारी

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi) जानने से पहले आपको इस स्टेडियम के बारे में संक्षिप्त जानकारी बताते हैं-

मैदान का नामI.S.Bindra स्टेडियम, मोहाली (पंजाब)
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के अन्य नामपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम या PCA, मोहाली
कहाँ स्थित हैंचंडीगढ़ के पास साहिबजादा अजीत सिंह नगर, मोहाली (पंजाब)
मोहाली स्टेडियम की स्थापनासाल 1993
स्टेडियम की क्षमता27 हजार
फ्लड लाइट की सुविधाहाँ
स्वामित्वपंजाब क्रिकेट संघ
छौरपैवेलियन एंड और सिटी एंड
प्रथम इंटरनेशनल मैच (ODI)22 नवंबर 1993 (भारत बनाम वेस्टइंडीज)
होमपंजाब क्रिकेट टीम और पंजाब किंग्स (ipl)
(मोहाली क्रिकेट स्टेडियम सामान्य जानकारी)

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट की बात करे तो इस मैदान का पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श मानी जाती हैं, मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती हैं लेकिन बाद में यह बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाता हैं. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच पर एकदिवसीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा उपयुक्त रहता हैं.

अगर टी-20 मैचों की बात की जाए तो यहाँ पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ज्यादा उपयुक्त माना गया हैं. टी-20 मैचों में मध्य के ओवर्स में स्पिन गेंदबाजी कारगर साबित होती हैं क्योंकि स्पिनर्स को बड़े शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां देते हैं. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट बताती हैं की यहाँ पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं.

इस लेख में हम टी-20 और एकदिवसीय (ODI) मैचों के सम्बन्ध में Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi में जानेंगे ताकि आपको किसी भी मैच के सम्बन्ध में सही और सटीक पूर्वानुमान लगाने में मदद मिल सके.

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 7 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं. (Mohali cricket stadium last 7 T20 matches Records).

क्र.सं.टीम्सविजेताजीत का अंतरतारीख
1.भारत vs श्रीलंकाभारत6 विकेट12/12/2009
2.न्यूजीलैंड vs पाकिस्तानन्यूजीलैंड22 रन22/03/2016
3.ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानऑस्ट्रेलिया21 रन25/03/2016
4.भारत vs ऑस्ट्रेलियाभारत6 विकेट27/03/2016
5.भारत vs दक्षिण अफ्रीकाभारत7 विकेट18/09/2019
6.भारत vs ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया4 विकेट20/09/2022
7.भारत vs अफगानिस्तानभारत6 विकेट11/01/2024
(Mohali Cricket Stadium T20 Records in Hindi Last 7 Match)

मोहाली में अब तक 7 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं. टी-20 की बात जाए तो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi) कहती हैं की टॉस जीतकर यहाँ पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहता हैं. यह पिच बल्लेबाजों को मदद करती हैं.

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम टी 20 रिकार्ड्स

कुल टी-20 मैच7
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत2
बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत5
पहली पारी औसत स्कोर168
दूसरी पारी औसत स्कोर152
अधिकतम स्कोर (भारत)208/6
न्यूनतम स्कोर (दक्षिण अफ्रीका)149 /5
टॉस जीतकर क्या करेंगेंदबाजी
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्टबल्लेबाजी के लिए उपयुक्त
(Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 26 इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. यहाँ पर Mohali Cricket Stadium ODI Records in Hindi Last 10 Match दिया गया हैं जो आपको आगामी मैच का सटीक अनुमान लगाने में आसानी होगी.

क्र.सं.टीम्सविजेताजीत का अंतरतारीख
1.भारत vs ऑस्ट्रेलियाभारत5 विकेट22/09/2023
2.भारत vs ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया4 विकेट10/03/2019
3.भारत vs श्रीलंकाभारत141 रन13/012/2017
4.भारत vs न्यूजीलैंडभारत7 विकेट23/10/2016
5.भारत vs ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया4 विकेट19/10/2013
6.भारत vs इंग्लैंडभारत5 विकेट23/01/2013
7.भारत vs इंग्लैंडभारत5 विकेट20/10/2011
8.भारत vs पाकिस्तानभारत29 रन30/03/2011
9.आयरलैंड vs वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज44 रन11/03/2011
10.नीदरलैंड vs दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका231 रन03/03/2011
(Mohali Cricket Stadium ODI Records in Hindi Last 10 Match)

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम एकदिवसीय (ODI) रिकार्ड्स

कुल ODI मैच26
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत15
बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत11
पहली पारी औसत स्कोर272
दूसरी पारी औसत स्कोर228
अधिकतम स्कोर (भारत)392/4
न्यूनतम स्कोर (पाकिस्तान)89 /10
टॉस जीतकर क्या करेंबल्लेबाजी
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्टबल्लेबाजी के लिए उपयुक्त
300+ स्कोर8 बार
(Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi & ODI Records in Hindi Last 10 Match)

FAQs

[1] मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना कब हुई?

उत्तर- मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 1993 में हुई थी.

[2] मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में कितने दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं?

उत्तर- 27 हजार से 45 हजार तक.

[3] मोहाली क्रिकेट स्टेडियम कहाँ स्थित हैं?

उत्तर- चंडीगढ़ के पास साहिबजादा अजीत सिंह नगर, मोहाली (पंजाब) में मोहाली क्रिकेट स्टेडियम स्थित हैं.

यह भी पढ़ें- M.A. चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट और सामान्य जानकारी.

No comments

Powered by Blogger.