आज के मैच का समय (Todays Match Timing) Ind vs Eng 5th टेस्ट मैच.

“आज के मैच का समय” (Todays Match Timing):- नामक इस लेख में आपको प्रतिदिन खेले जाने वाले मैचों के समय, स्थान और मैच से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी. ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों के समय की व्यस्तता के चलते आज खेले जाने वाले मैच के सम्बन्ध में सही जानकारी नहीं मिल पाती हैं. आज के मैच का समय (Todays Match Timing), स्थान और उसके प्रसारण के सम्बन्ध में यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

आज के मैच का समय (Todays Match Timing)

Match No.टीम्समैच का समयमैच का प्रकार
1 भारत vs इंग्लैंडप्रातः 9 बजेटेस्ट मैच
2अफगानिस्तान vs आयरलैंडसांय 5 बजेएकदिवसीय
3UP वीमेन VS मुंबई वीमेनसांय 7.30टी-20
4इस्लामाबाद vs कराचीसांय 7.30टी-20
आज के मैच और समय (Todays Match Timing)

आज 4 बड़े मैच खेले जाने हैं जिनमें सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड होगा. भारत और इंग्लैंड के बिच खेला जाने वाला यह मैच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पाँचवा और अंतिम मुकाबला होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह के 9 बजे से खेला जाएगा.

याम मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बिच खेले जाने वाले आज के मैच का समय (Todays Match Timing) सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक का रहेगा. इस दौरान कुल 90 ओवर का खेल होगा.

दूसरा बड़ा इंटरनेशनल मुकाबला अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के बिच खेला जाएगा. यह एकदिवसीय मुकाबला हैं. अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के बिच होने होने आज के मैच का समय सांय 5 बजे (भारतीय समयानुसार) हैं.

आज का तीसरा और अहम् मुकाबला TATA Womens Premier League का होगा जो UP वीमेन VS मुंबई वीमेन के बिच होना हैं. UP वीमेन VS मुंबई वीमेन के बिच खेले जाने वाले आज के मैच का समय भारतीय समय के अनुसार सांय 7 बजकर 30 मिनिट हैं. यह मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

आज का चौथा मुकाबला पाकिस्तान सुपर लीग का होगा जो इस्लामबाद बनाम कराची के बिच खेला जाएगा. इस्लामाबाद vs कराची के बिच होने वाले आज के मैच का समय (Todays Match Timing) भी भारतीय समय के अनुसार सांय 7 बजकर 30 मिनिट हैं.

आज के मैच

आज के मैच का समय (Todays Match Timing)सुबह 9 बजे
आज का मैच कहाँ हैं (मैदान)धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
पिच कंडीशनगेंदबाजी (स्पिन) के लिए उपयुक्त
औसत स्कोर253 रन
आज के मैच की श्रेणीटेस्ट मैच
सीरीज में अब तकभारत 3-1 से आगे
आज के मैच का समय (Todays Match Timing)सांय 5 बजे
आज का मैच कहाँ हैं (मैदान)शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (UAE)
पिच कंडीशनबैटिंग के लिए उपयुक्त
औसत स्कोर242 रन
आज के मैच की श्रेणीएकदिवसीय मैच (ODI)
सीरीज में अब तक3 मैचों की सीरीज का 1st मैच
आज के मैच का समय (Todays Match Timing)सांय 7 बजकर 30 मिनिट पर
आज का मैच कहाँ हैं (मैदान)अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
पिच कंडीशनसंतुलित (Balanced)
औसत स्कोर82 रन
आज के मैच की श्रेणीटी-20 मैच
आज के मैच का समय (Todays Match Timing)सांय 7 बजकर 30 मिनिट पर
आज का मैच कहाँ हैं (मैदान)रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
पिच कंडीशनबैटिंग
औसत स्कोर173 रन
आज के मैच की श्रेणीटी-20 मैच

यह भी पढ़ें- M.A. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट और मुख्य जानकारी.

No comments

Powered by Blogger.