भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए World Test Championship 2023 Final का नतीजा

World Test Championship 2023 Final भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला गया. फाइनल में पहुँचने से पहले टीम इंडिया ने 18 मैच खेले उनमें से 10 मैच भारत ने जीते, 5 मैच हारे और 3 मैच ड्रा रहे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की जीत का प्रतिशत 58.80 रहा. वहीं भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत का प्रतिशत 66.67 रहा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैच खेले उनमें से 11 मैचों में जीत दर्ज की, 5 मैच ड्रा और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में उन दो टीम्स को जगह दी जाती हैं जिस टीम के जीत का प्रतिशत सबसे अधिक होता हैं. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया और भारत टॉप 2 में शामिल थी. इस वजह से World Test Championship 2023 Final इन दोनों टीम्स के बिच 7 जून 2023 से 11 जून 2023 के बिच इंग्लैंड के ओवल में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजेता रही.

“पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप” में भी भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया. इस आर्टिकल में आपको World Test Championship 2023 Final की पूरी जानकारी मिलेगी.

मैच वेन्यू ( World Test Championship 2023 Final Venue)

परिचय बिंदु परिचय
खासियत World Test Championship 2023 Final.
किसके बिच हुआभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया.
टॉस भारत
कप्तान रोहित शर्मा (भारत) और पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया).
ग्राउंड का नामKennington Oval (England).
दिनांक (Date)7 जून 2023 से 11 जून 2023.
विजेता (Winner)ऑस्ट्रेलिया (209 रन से).
मैन ऑफ़ द मैचट्रैविस हेड.
सीजन द्वितीय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप.
(वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप 2021-2023 फाइनल वेन्यू)

World Test Championship 2023 Final में टीम Squad

World Test Championship 2023 Final में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वाड इस तरह था-

भारतीय टीम Squad WTC फाइनल 2023

खिलाड़ी का नाम रोल (Role)
1. रोहित शर्मा (कप्तान)बल्लेबाज
2. विराट कोहलीराइट हैंड बैट्समैन
3. शुबमन गिलराइट हैंड बैट्समैन
4. चेतेश्वर पुजाराराइट हैंड बैट्समैन
5. अजिंक्या रहाणेराइट हैंड बैट्समैन
6. रविचंद्रन अश्विनराइट आर्म्स स्पिनर और बल्लेबाज
7. रविंद्र जडेजालेफ्ट आर्म्स स्पिनर और बल्लेबाज
8. अक्षर पटेललेफ्ट आर्म्स स्पिनर और बल्लेबाज
9. श्रीकर भरतविकेट कीपर बल्लेबाज
10. ईशान किशन पांडेविकेट कीपर बल्लेबाज
11. शार्दुल ठाकुरतेज गेंदबाज और बल्लेबाज (ऑल राउंडर)
12. मोहम्मद शमीतेज गेंदबाज
13. मोहम्मद सिराजतेज गेंदबाज
14. उमेश यादवतेज गेंदबाज
15. जयदेव उनादकट तेज गेंदबाज

इन 15 खिलाड़ियों के अलावा 3 खिलाड़ी स्टैंडबाई रखे गए थे जिसमें यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार का नाम शामिल था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम Squad WTC फाइनल 2023

खिलाड़ी का नाम रोल (Role)
पैट कमिंस (कप्तान) Pat Cumminsतेज गेंदबाज
2. मार्कस हारिस Marcus Harrisलेफ्ट हैंड बैट्समैन
3. ट्रेविस हेड Travis Headलेफ्ट हैंड बैट्समैन
4. उस्मान ख्वाजा Usman Khawajaलेफ्ट हैंड बैट्समैन
5. स्टीवन स्मिथ Steven Smithराइट हैंड बैट्समैन
6. डेविड वार्नर David Warnerलेफ्ट हैंड बैट्समैन
7. मार्नुस लाबुशेन Marnus Labuschagneराइट हैंड बैट्समैन
8. कैमेरॉन ग्रीन Cameron Greenराइट हैंड बैट्समैन और तेज गेंदबाज
9. एलेक्स करी Alex Careyविकेट कीपर और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज
10. जोश इंग्लिस Josh Inglisराइट हैंड बैट्समैन
11. स्कॉट बोलैंड Scott Bolandराइट आर्म तेज गेंदबाज
12. जोश हेज़लवुड Josh Hazlewoodराइट आर्म फ़ास्ट बॉलर
13. नाथन लियोन Nathan Lyonराइट आर्म स्पिन गेंदबाज
14. टॉड मर्फी Todd Murphyराइट आर्म स्पिन गेंदबाज
15. मिचेल स्टार्क Mitchell Starcलेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज

World Test Championship 2023 Final: टॉस एंड मैदान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इंग्लैंड में खेला गया. यह मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर, ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. यानि की टॉस जीतकर टीम इंडिया ने फील्डिंग चुनी.

WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी-

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 2 रन के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में उनको पहला विकेट गंवाना पड़ा. भारत को पहली सफलता तेज़ गेंदबाद मोहम्मद सिराज ने दिलाई. लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने आए स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारियां खेली और टीम को पहली पारी में 469 रनों तक पहुँचाया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्कोरकार्ड (Australia Ing.)

बैटिंग आउट रन बॉल मिनिट Fours Sixes S/R
D. WarnerC Bharat B S. Thakur43601088071.66
U. KhawajaC Bharat B M. siraj01015000.00
M. LabuschagneB. Mohammad Shami26621033041.93
Steven SmithB. Thakur12126833319045.14
Travis HeadC Bharat B M. Siraj16317428325193.67
Cameron GreenC Gill B M. Shami67151085.71
Alex CareyLBW B Jadeja4869987169.56
Mitchell StarcRun Out sub. Axar Patel520240025
Pat CumminsC Rahane B M. Siraj934820026.47
Nathan LyonB. Mohammad Siraj925181036
Scott BolandNot Out1*780014.28
Total Runs469
World Test Championship 2023 Final Score card

अगर भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले, स्पिन गेंदबाज रविंद्र जड़ेजा को 1 सफलता मिली. इस तरह इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए World Test Championship 2023 Final में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए.

WTC फाइनल भारत की पहली पारी-

ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 469 रनों की एवज में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करनी उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं रही और 152 रन के स्कोर तक 6 विकेट खो दिए लेकिन बाद में अजिंक्या रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने टीम को फॉलोऑन खेलने से बचाया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त मिली. यहाँ से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना थोड़ा मुश्किल लगने लगा.

बैटिंग आउट रनबॉलमिनिटFoursSixesS/R
Rohit SharmaLBW B Cummins1526292057.69
Shubman GillB Boland1315332086.66
C. PujaraB Green1425352056.00
Virat KohliC Smith B Starc1431562045.16
Ajinkya RahaneC Green B Cummins8912925411168.99
R. JadejaC Smith B Lyon4851847194.11
Srikar BharatB Boland515210033.33
Shardul ThakurC Carey B Green511091566046.78
Umesh YadavB Cummins511161045.45
M. ShamiC Carey B Starc13112320118.18
M. SirajNot Out0*37000.00
Total Runs296
World Test Championship 2023 Final Score card

नियमानुसार अगर ऑस्ट्रेलिया 200 से अधिक रनों की बढ़त हासिल करता तो भारत को फॉलोऑन खिला सकता था लेकिन पहली पारी के आधार पर World Test Championship 2023 Final में ऑस्ट्रेलिया को 173 की विशाल बढ़त मिली.

WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

World Test Championship 2023 Final में ऑस्ट्रेलिया जब 173 की बढ़त के साथ मैदान में उतरा तो शुरू में 24 रन के स्कोर तक दोनों ही सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर पैवेलियन लौट गए. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए थे. पहली पारी में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ को क्रमशः 34 और 18 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जड़ेजा ने आउट कर दिया.

बैटिंग आउट रनबॉलमिनिटFoursSixesS/R
U. KhwajaC Bharat B U. Yadav1339702033.33
D. WarnerC Bharat B M. Siraj18160012.50
M. Labuschagne
Steven SmithC Thakur B Jadeja3447683072.34
Travis HeadC&B Jadeja1827290266.66
Cameron Green25951144026.31
Alex CareyNot Out66*1051628062.85
Mitchell StarcC. Kohli B Moh. Shami4157807071.92
Pat CumminsC Akshar Patel B Md Shami55710100
Nathan LyonDid Not Bat
Scott BolandDid Not Bat
Total Runs(पारी घोषित )270
World Test Championship 2023 Final Score card

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बड़ी लीड मिली और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस उस समय पारी घोषित कर दी जब टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन था. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने World Test Championship 2023 Final में भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा. इससे पहले यहाँ पर अथवा ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ष 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन चेज किए थे. भारत को जीत के लिए 444 रन बनाने थे, यह एक बहुत बड़ा चैलेंज था, भारत के पक्ष में कुछ था तो वह थी मजबूत बल्लेबाजी.

WTC फाइनल भारत की दूसरी पारी और 444 का लक्ष्य

World Test Championship 2023 Final अपने चरम पर आ पहुंचा, आई.सी.सी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए भारत के पास थोड़ा मुश्किल मौका था. क्योंकि भारत के पास चेस मास्टर विराट कोहली जैसे बल्लेबाज तो थे ही साथ चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी थे. वहीं आईपीएल 2023 में शानदार बैटिंग करने वाले और सर्वाधिक रन बनाने वाले शुबमन गिल भी टीम में शामिल थे.

बैटिंग आउटरनबॉलमिनिटFoursSixesS/R
Rohit SharmaLBW B Lyon43601037171.66
Shubman GillC Green B Boland1819402094.73
C. PujaraC Carey B Cummins2747685057.44
Virat KohliC Smith B Boland49781157062.82
Ajinkya RahaneC Carey B Starc461081617042.59
R. JadejaC Carey B Boland021000.00
Srikar BharatC & B Lyon2341772056.09
Shardul ThakurLBW B Lyon056000.00
Umesh YadavC Carey B Starc11212008.33
M. ShamiNot Out13*81730162.50
M. SirajC Boland B Lyon1690016.66
Total Runs234
World Test Championship 2023 Final Score card

World Test Championship 2023 Final का नतीजा:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर मैच और World Test Championship 2023 Final जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दुनियाँ का क्रिकेट खेलने वाला एकमात्र ऐसा देश बन गया जिसने ICC द्वारा आयोजित सभी ट्रॉफी अपने नाम की हैं. इस जीत ने साबित कर दिया की ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट जगत में दबदबा क्यों हैं.

मैन ऑफ़ दी मैच अवार्ड

World Test Championship 2023 Final मैच की पहली पारी में 163 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को “मैन ऑफ़ द मैच” अवार्ड से नवाजा गया. हेड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 469 पहुँचाने में अहम् रोले निभाया, वही दूसरी पारी में हेड ने 18 रन बनाए.


WTC फाइनल अवार्ड विनर

World Test Championship 2023 Winner Medalऑस्ट्रेलिया.
World Test Championship 2023 Runner Upभारत.
मैन ऑफ़ द मैचट्रैविस हेड.

World Test Championship 2023 की सभी टीम्स

World Test Championship 2021-2023 में टेस्ट मैच खेलने वाली 9 टीमों ने भाग लिया था जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह जरुरी नहीं हैं की सभी टीम्स बराबर मैच खेले क्योंकि यहाँ पर फाइनल के लिए टीम का सिलेक्शन जीत प्रतिशत के आधार पर होता हैं.

World Test Championship 2021-2023 में सभी टीम्स के प्रदर्शन को आप निम्नलिखित सारणी की मदद से आसानी से समझ सकते हैं-

World Test Championship 2021-2023 Points Table की टीम का फैसला इस तरह हुआ.

NO.TeamsMatchWonLossTieDrawN/RPointsWinning Percentage
1ऑस्ट्रेलिया19110300050015266.67
2भारत18100500030012758.80
3दक्षिण अफ्रीका15080600010010055.56
4इंग्लैंड22100800040012446.97
5श्रीलंका1205060001006444.44
6न्यूजीलैंड1304060003006038.46
7पाकिस्तान1404060004006438.10
8वेस्टइंडीज1304070002005434.92
9बांग्लादेश1201100001001611.11
World Test Championship 2021-2023 Points Table

World Test Championship 2023 Final खेलने का मौका सबसे अधिक प्रतिशत जीत दर्ज करने वाली टीम्स को मिला. WTC में ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 66.67 प्रतिशत मैच जीते जबकि भारत 58.80 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे नंबर पर रहा. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया ने World Test Championship 2023 Final में जगह बनाई.

World Test Championship 2023 Final की मुख्य बातें

[1] ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हैड World Test Championship के इतिहास में फाइनल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

[2] भारत लगातार दूसरी बार World Test Championship का फाइनल हार गया, इससे पहले वर्ष 2021 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बिच खेले गए World Test Championship 2021 के फाइनल ने न्यूजीलैंड ने भारत को पराजित किया था.

[3] टेस्ट क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ के 157 कैच पुरे हुए, कैच लेने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

[4] विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000+ रन बना लिए हैं, ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए.

[5] रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 268 विकेट अब तक हासिल किए हैं, उन्होंने बिशन सिंह बेदी के 266 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

[6] रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले लेफ्टआर्म स्पिनर बन गए हैं.

[7] World Test Championship 2023 Final जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की एकमात्र टीम बन गई जिसने ICC द्वारा आयोजित सभी ट्रॉफी जीती हैं. जिसमें टी-20 वर्ल्डकप, वनडे वर्ल्डकप, चैंपियंस ट्रॉफी और World Test Championship शामिल हैं.

सारांश

World Test Championship 2023 Final में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। खेर टॉस तो भारत जीत गया लेकिन लगातार दूसरी बार World Test Championship के फाइनल में जाने के बाद हार गया. वर्ष 2021 में हुए पहले World Test Championship 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ख़िताब जीता था.

बारिश की आशंका और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप का फाइनल होने की वजह से इस मैच के लिए एक रिज़र्व दिन भी रखा गया था लेकिन उसकी कोई जरुरत नहीं पड़ी.

World Test Championship 2023 Final में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस थे. ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले ट्रैविस हेड (163, 18) को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया.

No comments

Powered by Blogger.