एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2024 और मुख्य जानकारी

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2024: एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम तमिलनाडु के चेन्नई नामक शहर में स्थित एक बहुत ही शानदार क्रिकेट स्टेडियम हैं जिसे चेपॉक स्टेडियम चेन्नई के नाम से भी जाना जाता हैं. एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) और चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Cricket Stadium) दोनों एक ही हैं.

M. A. Chidambaram Stadium की स्थापना साल 1916 में हुई थी. इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच साल 1933-34 में Douglas Jardine’s England and CK Nayudu’s India के बिच खेला गया था. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का यह होम ग्राउंड हैं.

चेपॉक स्टेडियम या एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट जानने से पहले आपको इस स्टेडियम के बारें में जान लेना चाहिए ताकि इस मैदान पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच. टी-20 मैच और एकदिवसीय मैचों के सम्बन्ध पिच रिपोर्ट के आधार पर आप सही गणना कर सके.

स्टेडियम का नामएम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium)
अन्य नामचेपॉक स्टेडियम और मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड (Chepauk Cricket Stadium)
कहाँ स्थित हैंचेन्नई, तमिलनाडु (भारत)
दर्शक क्षमता50000 (लगभग)
एन्ड नामअन्ना पवेलियन एंड और वी. पट्टाभिरमन गेट एंड
फ्लड लाइट्ससाल 1996 से
प्रथम टेस्ट मैच10-13 फरवरी 1934
प्रथम एकदिवसीय मैच9 अक्टूबर 1987 (भारत vs ऑस्ट्रेलिया)
प्रथम टी-2011 सितम्बर 2012 (भारत vs न्यूजीलैंड)
होम ग्राउंडचेन्नई सुपर किंग्स, भारत और तमिलनाडु
स्वामित्वतमिलनाडु क्रिकेट संघ
(History Of M. A. Chidambaram Stadium & Pitch Report)

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (M. A. Chidambaram Stadium Pitch Report Hindi)

भारत के सबसे अच्छे क्रिकेट मैदानों में से एक एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट कि बात करें तो इसको एक संतुलित पिच कहा जाता हैं जो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद करता हैं. इस मैदान पर आमतौर पर शुरूआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हैं और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता हैं स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिलने लगती हैं.

लेकिन इस मैदान की सीमा रेखा छोटी होने के कारण बल्लेबाजों को भी खूब रन बनाने का मौका मिलता हैं. एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट यही कहती हैं कि यह मैदान संतुलित रहता हैं लेकिन फिर भी कभी-कभी समय और परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव होता रहता हैं.

निचे सारणी में अपडेटेड जानकारी दी गई है जो आपको आज होने वाले मैच के बारें में इस मैदान अथवा एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट की सही और सटीक जानकारी मिल जाएगी-

पिच कैसा हैंशुष्क और घास
मौसम का मिजाजगर्म और उमस (आद्रता)
तेज गेंदबाजों के लिए मददशुरुआत में
स्पिन के लिए मददहाँ
टॉस के बाद बल्लेबाजी या गेंदबाजीबल्लेबाजी ज्यादा उपयुक्त
(M. A. Chidambaram Stadium Pitch Report Hindi)

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (M. A. Chidambaram Stadium Pitch Report Hindi) का महत्त्व होने वाले मैच के सम्बन्ध में सही और सही अनुमान लगाने के लिए, Dream-11 पर टीम बनाने और हार-जीत का पूर्वानुमान लगाने के लिए जरुरी हैं.

संतुलित पिच के चलते किसी भी टीम को मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत पड़ती हैं. यह पिच बल्लेबाजों के लिए कतई आसान नहीं माना जाता हैं. जहाँ एक तरफ इस पिच पर मौजूद उछाल और गति तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं वहीँ बल्लेबाजों को भी शॉट लगाने में आसानी रहती हैं.

यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हैं. इस पिच पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्पिनर्स का दबदबा हैं.

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम/चेपॉक स्टेडियम रिकार्ड्स

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में एकदिवसीय मैच, टी-20 मैच और टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन खेले गए मैचों के रिकार्ड्स को देखकर आप एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम के पिच के मिजाज को समझ सकते हैं.

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम टी-20 रिकार्ड्स

कुल खेले गए मैच6
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत5
बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत1
पहली पारी औसत स्कोर150
दूसरी पारी औसत स्कोर119
(एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट & टी-20 रिकार्ड्स)

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम एकदिवसीय रिकार्ड्स (ODI Records)

कुल खेले गए मैच39
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत18
बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत20
पहली पारी औसत स्कोर229
दूसरी पारी औसत स्कोर208
(एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट & ओ.डी.आई. रिकार्ड्स)

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम टेस्ट रिकार्ड्स (Test Records)

कुल खेले गए मैच35
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत12
बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत10
पहली पारी औसत स्कोर340
दूसरी पारी औसत स्कोर339
तीसरी पारी औसत स्कोर239
चौथी पारी औसत स्कोर159
(एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट & टेस्ट रिकार्ड्स)

चेपॉक स्टेडियम या एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम के बारे में रोचक तथ्य-

[1] पहला रणजी ट्रॉफी मैच यहाँ खेला गया था.

[2] भारत ने टेस्ट इतिहास की पहली जीत इस मैदान पर इंग्लैंड को पारी और 8 रन से हराकर दर्ज की थी.

[3] क्रिकेट इतिहास का “दूसरा टाई टेस्ट मैच” इसी मैदान पर साल 1986 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया था.

[4] सईद अनवर का उच्चतम स्कोर (एकदिवसीय मैच) 194 इसी मैदान पर बना था.

[5] डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतक के रिकार्ड्स को इसी मैदान पर सुनील गावस्कर ने तोड़ा था.

चिदंबरम स्टेडियम पर आधारित प्रश्नोत्तरी

1. चिदंबरम स्टेडियम कहां पर हैं?

उत्तर- चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई (तमिलनाडु) में हैं.

2. चिदंबरम स्टेडियम वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर कितना हैं?

उत्तर- चिदंबरम स्टेडियम वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर 337/7 हैं जो एशिया-11 द्वारा अफ्रीका-11 के खिलाफ बनाया गया था. वहीं अगर व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो पाकिस्तान के सईद अनवर (194) रन हैं.

3. क्या चेपॉक बल्लेबाजी की पिच हैं?

उत्तर- चेपॉक की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती हैं लेकिन यहाँ पर स्पिनर्स को भी खासी मदद मिलती हैं.

4. एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक क्यों कहा जाता हैं?

उत्तर- एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि इसका नाम चेन्नई के चेपॉक से लिया गया हैं. इस स्टेडियम के बाहर चेपॉक पैलेस भी हैं.

5. चेन्नई स्टेडियम कितना बड़ा हैं?

उत्तर- चेन्नई स्टेडियम में 50000 दर्शकों के बैठने की जगह हैं.

6. चेपॉक स्टेडियम में औसत स्कोर कितना हैं?

उत्तर- चेपॉक स्टेडियम में औसत स्कोर (ODI) 230, टी-20 में 134 के करीब हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के 42 नियम.

No comments

Powered by Blogger.