पर्पल कैप विनर्स लिस्ट 2008-2024 (Purple Cap list in IPL history)

पर्पल कैप विनर्स लिस्ट (Purple Cap list in ipl history)– हर क्रिकेट प्रेमी को इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार रहता हैं. आईपीएल में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अलग-अलग अवार्ड दिए जाते हैं. जिस तरह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता हैं ठीक उसी तरह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप पहनाकर सम्मानित किया जाता हैं.

पर्पल कैप अवार्ड साल 2008 से शुरू हुआ था. सोहेल तनवीर (Rajasthan Royals) पर्पल कैप से सम्मानित होने वाले खिलाड़ी हैं. तनवीर साल 2008 में सर्वाधिक 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पहली बार पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर बने. वहीं साल 2023 में मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लिए और टूर्नामेंट में टॉप विकेट टेकर गेंदबाज बने जिसके लिए उन्हें पर्पल कैप 2023 से नवाजा गया.

IPL में पर्पल कैप क्या हैं?

पर्पल कैप एक अवार्ड हैं जो Indian Premier League के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता हैं. यह एक व्यक्तिगत अवार्ड हैं जो किसी टीम के बजाए एक खिलाड़ी को दिया जाता हैं. आईपीएल में जिस तरह से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप अवार्ड से सम्मानित किया जाता हैं ठीक उसी तरह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप अवार्ड दिया जाता हैं.

पर्पल कैप आईपीएल के पहले मैच के साथ ही सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के सर पर सजा दी जाती हैं. जब तक कोई दूसरा गेंदबाज उससे ज्यादा विकेट हासिल ना कर ले तब तक पहले वाला गेंदबाज पर्पल कैप पहनकर मैदान में उतरता हैं. जैसे ही कोई अन्य खिलाड़ी ज्यादा विकेट हासिल करता हैं यह कैप उस खिलाड़ी के पास चली जाती हैं.

पर्पल कैप एक सम्मान हैं जो गेंदबाजों को अधिक विकेट लेने के लिए प्रोत्साहित करता हैं. अगर हम Purple Cap list in ipl history का बारीकी से निरिक्षण करें तो वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और भारत के भुवनेश्वर कुमार यह अवार्ड 2 बार जीत चुके हैं.

यहाँ इस लेख में साल 2008 से 2023 तक पर्पल कैप विनर्स लिस्ट दी गई हैं.

पर्पल कैप विनर्स लिस्ट (Purple Cap list in IPL)

अब तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, यहाँ पर सभी सीजन में पर्पल कैप विनर्स की लिस्ट दी गई हैं.

सीजनसालखिलाड़ीटीममैचविकेट
1.2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स1122
2.2009रूद्र प्रताप सिंहडेक्कन चार्जर्स1623
3.2010प्रज्ञान ओझाडेक्कन चार्जर्स1621
4.2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियंस1628
5.2012मोर्ने मोर्कलदिल्ली डेयरडेविल्स1625
6.2013ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स1832
7.2014मोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स1623
8.2015ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स1626
9.2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद1723
10.2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद1426
11.2018एंड्रू टॉयकिंग्स इलेवन पंजाब1424
12.2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स1726
13.2020कगिसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स1730
14.2021हर्षल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1532
15.2022यजुवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स1727
16.2023मोहम्मद शमीगुजरात टाइटंस1728
17.2024
(Purple Cap list in IPL history)

सर्वाधिक पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी

Purple Cap list in IPL history में मात्र 2 खिलाड़ी हैं जिन्होंने पर्पल कैप अवार्ड 2 बार जीता हैं. एक भारत के भुवनेश्वर कुमार और दूसरे वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो.

क्र.सं.गेंदबाजटाइम्ससालटीम
1.भुवनेश्वर कुमार22016, 2017सनराइजर्स हैदराबाद
2.ड्वेन ब्रावो22013, 2015चेन्नई सुपर किंग्स
(Most Winner Purple Cap list in IPL history)

सर्वाधिक पर्पल कैप विजेता टीम

क्र. सं.टीम का नामबार/समयसाल
1.चेन्नई सुपर किंग्स42013, 2014, 2015, 2019
2.सनराइजर्स हैदराबाद42009, 2010, 2016, 2017
3.राजस्थान रॉयल्स22008, 2022
4.दिल्ली कैपिटल्स 22012, 2020
(Most Purple Cap Winner Ipl Team)

Purple Cap list in IPL history में अगर टीम की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक 4 बार पर्पल कैप अवार्ड अपने नाम किया हैं जबकि दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद हैं जो पहले डेक्कन चार्जर्स हुआ करती थी. डेक्कन चार्जर्स ने 2 बार और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 2 बार यह खिताब जीता हैं. यहाँ पर इस लेख में सनराइजर्स हैदराबाद के नाम 4 बार दिखाया गया हैं.

वहीं राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 2-2 बार यह खिताब हासिल करने में कामयाबी प्राप्त की हैं.

FAQs

[1] आईपीएल में पर्पल कैप किसको मिलती हैं?

उत्तर- किसी भी आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप अवार्ड दिया जाता हैं, आईपीएल के प्रारम्भ में यह मैच दर मैच बदलता रहता हैं.

[2] आईपीएल 2023 में पर्पल कैप किसे मिला?

उत्तर- मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस) को आईपीएल सीजन 2023 में पर्पल कैप अवार्ड मिला. उन्होंने सर्वाधिक 17 मैचों में 28 विकेट झटके.

[3] आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक पर्पल कैप अवार्ड विजेता खिलाड़ी कौन हैं?

उत्तर- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक पर्पल कैप अवार्ड विजेता खिलाड़ीयों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार 2 बार और ड्वेन ब्रावो 2 बार का नाम शामिल हैं.

[4] पर्पल कैप विजेता को क्या पुरुस्कार मिलता है?

उत्तर- पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी को ₹15 लाख, एक ट्रॉफी और पर्पल कैप प्रदान की जाती हैं.

[5] लगातार 2 बार पर्पल कैप अवार्ड जीतने वाला खिलाड़ी कौन हैं?

उत्तर- भुवनेश्वर कुमार ने साल 2016 और 2017 में लगातार 2 बार पर्पल कैप अवार्ड जीता.

यह भी पढ़ें- ipl ऑरेंज कैप विजेता लिस्ट 2008 से 2024.

No comments

Powered by Blogger.