दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम लिस्ट

क्रिकेट विश्व विख्यात खेल हैं जिसकी पहुँच धीरे-धीरे पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही हैं. जहाँ-जहाँ इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले जाते हैं वह सभी क्रिकेट स्टेडियम बहुत अच्छे और उच्च गुणवत्ता के होते हैं लेकिन यहाँ हम दुनिया के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियम की बात कर रहे हैं जो क्रिकेट खेलने की दृष्टि से तो अच्छे होते ही हैं लेकिन देखने में भी बहुत खूबसूरत हो.

इस लेख में दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की चर्चा की गई हैं जो अपनी बनावट और प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण बहुत ही सुन्दर दिखते हैं, इन क्रिकेट स्टेडियम पर दर्शक क्रिकेट मैच के साथ-साथ मैदान की खूबसूरती का भी आनंद लेते हैं.

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम लिस्ट

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम लिस्ट निम्नलिखित हैं-

[1]. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

धर्मशाला स्थित यह स्टेडियम दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम माना जाता हैं, जिसके पीछे का कारण हैं इसकी प्राकृतिक खूबसूरती. यह मैदान दुनिया का सबसे ऊँचा क्रिकेट स्टेडियम हैं जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 1457 मीटर (4110 फ़ीट) हैं. यहाँ से धौलाधार पहाड़ियों का दर्शनीय नजारा दिखाई देता हैं.

इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठक क्षमता 23000 हैं. यहाँ बारिश होने की स्थिति में मात्र 20 मिनिट में पिच सुख जाता हैं. विशेष तौर पर यहाँ बरमूडा की पसप्लम और राई घास लगी हुई हैं जो मौसम के अनुसार अपना रंग बदलती रहती हैं. इस मैदान से पहाड़ों पर जमीं बर्फ का बहुत ही सुन्दर दृश्य दिखाई देता हैं.

इन सब खूबियों की वजह से ही इस मैदान की गिनती दुनिया के नंबर 1 खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में होती हैं.

[2]. सैक्सटन ओवल, न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में स्थित यह क्रिकेट स्टेडियम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात हैं. साल 2015 में संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच इस मैदान पर भी हुए थे. इस मैदान की दर्शक क्षमता 6000 हैं.

[3]. अल-अमरात क्रिकेट स्टेडियम, ओमान

यह खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम ओमान में स्थित हैं यहाँ पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच खेले गए थे. ओमान में अब धीरे-धीरे क्रिकेट का क्रेज बढ़ रहा हैं. ओमान की क्रिकेट टीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लगी हैं. अल-अमरात क्रिकेट मैदान को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया हैं.

[4]. पुकेकुरा पार्क क्रिकेट स्टेडियम, न्यूजीलैंड

दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शामिल यह क्रिकेट मैदान न्यूजीलैंड के न्यू प्लायमाउथ शहर के पुकेकुरा पार्क में स्थित हैं. यहाँ बैठक क्षमता मात्र 3500 हैं. इस मैदान पर अंतिम बार साल 1992 में इंटरनेशनल मैच खेला गया था लेकिन अपनी खूबसूरती की वजह से यह मैदान चर्चा में रहता हैं.

[5]. वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्नम

दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में भारत का यह दूसरा स्टेडियम हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं. यह आँध्रप्रदेश के विशाखापट्नम में स्थित हैं. इस मैदान की दर्शक क्षमता 27500 हैं.

[6]. सर जॉन डेविस ओवल स्टेडियम, न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड का यह स्टेडियम पहाड़ों के मध्य बना हुआ हैं. जब यहाँ क्रिकेट मैच चल रहा होता हैं तब कई बार इस मैदान के ऊपर से प्लेन गुजरता हैं, यह दृश्य बहुत ही मनमोहक लगता हैं. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 19000 हैं.

[7]. गाले क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका

श्रीलंका का यह खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम गाले फोर्ट और हिन्द महासागर से घिरा हुआ बहुत ही सुन्दर लगता हैं. इस मैदान पर एक साथ 35000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चलते इस मैदान की गणना दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में होती हैं.

[8]. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

यह मैदान “होम ऑफ़ क्रिकेट” के नाम से भी जाना जाता हैं. जब-जब दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की बात होती हैं लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम का नाम बड़े ही गर्व के साथ लिया जाता हैं. यहाँ पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 30000 हैं.

[9]. न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, दक्षिण अफ्रीका

यह खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित हैं. इसकी गणना दक्षिण अफ्रीका के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में होती हैं. इस क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 25000 दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं.

[10]. अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन

अर्नोस वेले क्रिकेट स्टेडियम सेंट विसेन्ट के पास बना हुआ हैं. इस मैदान पर ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि फुटबॉल भी खेला जाता हैं. साल 1981 से यहाँ पर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं. दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट में शामिल इस मैदान पर एक साथ 18000 दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं.

दुनिया में और भी कई खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम हैं लेकिन हमने सुंदरता के आधार पर मैदानों की जानकारी आप तक पहुँचाई हैं. दोस्तों उम्मीद करते हैं “दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम” कि इस लिस्ट में शामिल क्रिकेट स्टेडियम के सम्बन्ध में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

यह भी पढ़ें-

दुनिया के सबसे खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से सम्बंधित 12 रौचक तथ्य 

No comments

Powered by Blogger.